गया, 5 दिसंबर: ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आइआइएम बोधगया में "किफायती स्वास्थ्य देखभाल तक समान पहुंच" विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिला स्वास्थ्य समिति और आइआइएम बोधगया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा की।
पैनल में मगध मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विनोद सिंह, डीपीएम नीलेश कुमार, डॉ. एनएन राय समेत कई स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हुए। कार्यशाला में डिजिटल हेल्थ तकनीक, चिकित्सकों की कमी, टेलीमेडिसिन, और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने पर विचार-विमर्श हुआ।
कार्यशाला का संचालन आइआइएम बोधगया के प्रो. स्वप्नराग स्वैन, प्रो. मेधा श्रीवास्तव, और प्रो. चारू नैथानी ने किया। इस मौके पर आइआइएम डायरेक्टर प्रो. विनिता सहाय समेत संस्थान के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।
विशेषज्ञों ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मोबाइल हेल्थ यूनिट, टेलीमेडिसिन, और डॉक्टरों की नियमित ट्रेनिंग को आवश्यक बताया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण और वंचित समुदायों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करना और स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटल तकनीकों का अधिकतम उपयोग करना था।
0 टिप्पणियाँ