गया। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गया पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से एक देशी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, एक बुलेट मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
9 दिसंबर 2024 की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि सुरहरी मोड़ पर कुछ व्यक्ति किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को खदेड़कर पकड़ लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सुभम कुमार (हिसुआ, नवादा), सत्यम कुमार (टनकुप्पा, गया), मोहित कुमार (अतरी, गया) और गौतम कुमार (अंतरी, गया) के रूप में हुई है।
तलाशी के दौरान सुभम कुमार के पास से एक देशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस, सत्यम कुमार और गौतम कुमार के पास से तीन-तीन जिंदा कारतूस, और सभी के पास से चार मोबाइल फोन बरामद हुए। मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 1073/24 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
गया पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। जिले में अवैध हथियारों पर शिकंजा कसने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ