गया जिले के बोधी बीघा थाना क्षेत्र के गोटीबांध इलाके में 10 दिसंबर 2024 को एक महिला की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एफएसएल टीम, डॉग स्क्वाड और तकनीकी विशेषज्ञों को घटनास्थल पर भेजा।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच का जायजा लिया। मामले में अपराधियों की पहचान के लिए आसूचना संकलन और तकनीकी अनुसंधान तेज कर दिया गया है। बोधी बीघा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ