गया, 13 दिसंबर: गया पुलिस की सक्रिय कार्रवाई और लगातार दबिश के चलते हत्या कांड में शामिल दो वांछित अपराधियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। यह मामला 24 नवंबर को मानपुर स्थित पेट्रोल पंप पर गोली मारकर हुई हत्या से जुड़ा है।
गया पुलिस ने घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम का गठन किया था, जो तकनीकी अनुसंधान और छापेमारी अभियान में जुटी थी। पुलिस के दबाव और छापेमारी के चलते इस कांड के मुख्य अभियुक्त दिपक उर्फ झोटवॉ (निवासी केवाली, थाना चंदौती) ने 13 दिसंबर को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
इससे पहले, इस कांड में शामिल एक अन्य आरोपी रोहित कुमार उर्फ टिंशी (निवासी जनकपुर, थाना मुफस्सिल) ने 12 दिसंबर को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था, जिसे हत्या कांड में रिमांड पर लिया गया है।
गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में पहले ही एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है।
0 टिप्पणियाँ