गया, 13 दिसंबर: गया पुलिस ने सक्रिय कार्रवाई करते हुए इमामगंज थाना क्षेत्र में एक अपराधी को अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत की गई।
पुलिस के अनुसार, 12 दिसंबर 2024 को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर मोटरसाइकिल पर केन्दुआ से इमामगंज की ओर आ रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने इमामगंज के भंडार गांव के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से उसे खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अशोक महतो, निवासी चन्द्री, थाना प्रतापुर, जिला चतरा (झारखंड) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई।
पुलिस ने इमामगंज थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अभियुक्त से अवैध हथियारों और उसके नेटवर्क से संबंधित जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ