गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के दाखिनेर गांव में बुधवार को एक व्यक्ति की ईंट-पत्थर से पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही परैया थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए ANMMCH भेजा।
इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम बनाई है। पुलिस ने घटना स्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वाड की मदद से सबूत जुटाए हैं।
पुलिस का कहना है कि तकनीकी जांच और आसूचना के आधार पर जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना को लेकर परैया थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है, और जांच तेज कर दी गई है।
0 टिप्पणियाँ