वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देश पर दिनांक 23 दिसंबर 2024 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बोधगया द्वारा क्रमशः भदवार और मोहनपुर थानों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने थानों में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को कांडों का त्वरित निष्पादन करने, फरार और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सतर्क नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही, आसूचना संकलन और प्रभावी पेट्रोलिंग पर विशेष जोर देने की बात कही।
भदवार थाना में निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज ने थाना और हाजत की साफ-सफाई का भी गहन निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया।
0 टिप्पणियाँ