गया। चंदौती थाना क्षेत्र से लापता युवक को गया पुलिस ने झारखंड के हंटरगंज से सकुशल बरामद कर लिया। युवक के गुमशुदा होने के पीछे प्रेम प्रसंग और कर्ज का मामला सामने आया है। पुलिस ने महज सात दिनों में मामले को सुलझाते हुए युवक को सुरक्षित घर पहुंचा दिया।
घटना कैसे हुई:
प्रेम प्रसंग और कर्ज बना कारण:
पुलिस जांच के दौरान पता चला कि युवक का एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह कर्ज से परेशान था और इसे लेकर घरवालों से बात नहीं कर पा रहा था। इसी कारण उसने घर छोड़ने का फैसला किया।
पुलिस की तेज कार्रवाई:
चंदौती थाना में कांड संख्या-448/24 के तहत मामला दर्ज कर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई। तकनीकी अनुसंधान और आसूचना के आधार पर युवक की लोकेशन हंटरगंज (झारखंड) में मिली। पुलिस ने स्थानीय सहयोग से युवक को बरामद किया।
बरामद सामान:
मोटरसाइकिल: 2
मोबाइल: 1
हेलमेट: 1
जैकेट: 1
गया पुलिस की इस तेज कार्रवाई से परिजन ने ली राहत की सांस। पुलिस ने कहा कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ