गया के मानपुर क्षेत्र स्थित सूर्यपोखरा तालाब से एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है, जो 17 दिसंबर से लापता था। इस संबंध में परिजनों ने बुनियादगंज थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
शव मिलने की सूचना मिलते ही बुनियादगंज थानाध्यक्ष ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल हॉस्पिटल भेज दिया गया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वजीरगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है। इसमें बुनियादगंज थाना के पुलिस अधिकारी, सशस्त्र बल और तकनीकी शाखा के कर्मियों को शामिल किया गया है। एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
पुलिस इस मामले में हर पहलू की गहन जांच कर रही है। तकनीकी अनुसंधान और आसूचना संकलन के जरिए जल्द ही इस कांड का खुलासा करने का दावा किया गया है। घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
0 टिप्पणियाँ