गया, 14 दिसंबर: वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गया पुलिस ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए शेरघाटी थाना क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की।
सूचना के आधार पर शेरघाटी पुलिस ने 13 दिसंबर को छापेमारी कर अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया और कन्हाई मांझी नामक आरोपी (पिता भरत मांझी, निवासी घाघर, शेरघाटी) को गिरफ्तार किया। इस मामले में शेरघाटी थाना कांड संख्या 604/24 के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गया पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर रोकथाम के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ