गया के वरीय पुलिस अधीक्षक ने देर रात मुफस्सिल थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाना में पदस्थापित अधिकारियों को लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन, फरार और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही, प्रभावी पेट्रोलिंग और आसूचना संकलन को भी प्राथमिकता देने की बात कही। एसएसपी ने थाना कर्मियों को अपराध नियंत्रण में सक्रियता और तत्परता बरतने के लिए सख्त हिदायत दी।
0 टिप्पणियाँ