गया में साइबर अपराधों से बचाव और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 22 दिसम्बर को सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक, साइबर थाना और साइबर थाना के अन्य पुलिस अधिकारियों ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान चैंबर के सदस्यों को साइबर सुरक्षा और अपराध से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी गई। साथ ही, साइबर धोखाधड़ी का शिकार होने पर तुरंत उठाए जाने वाले कदमों पर भी चर्चा की गई।
पुलिस ने व्यापारियों से अपील की कि किसी भी साइबर अपराध का शिकार होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या https://cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं। इस सेमिनार का उद्देश्य व्यापारियों को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने और उनकी जागरूकता बढ़ाने पर जोर देना था।
0 टिप्पणियाँ