गया पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक चार पहिया वाहन से 177.75 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे सघन वाहन जांच अभियान के दौरान मगध मेडिकल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गया-डोभी मुख्य मार्ग से शराब की तस्करी हो रही है। इसके बाद पुलिस ने ओटीए 05 नंबर गेट के पास जांच अभियान चलाया।
जांच के दौरान एक सफेद टाटा टिगोर कार संदिग्ध रूप से भागने की कोशिश कर रही थी, जिसे घेराबंदी कर रोका गया। कार की तलाशी में अंडे के कार्टन में छिपाकर रखी गई 453 बोतल (कुल 177.75 लीटर) विदेशी शराब बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान करण कुमार उर्फ आशीष कश्यप, निवासी मानपुर, थाना बुनियादगंज, जिला गया के रूप में हुई है। इस मामले में मगध मेडिकल थाना में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ