गया पुलिस ने अपराध के खिलाफ अपने सख्त रुख को जारी रखते हुए दो अलग-अलग मामलों में दोषियों को गंभीर सजा दिलाई। विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) सह एडीजे-7, श्री संदीप मिश्रा ने टिकारी थाना कांड संख्या-165/18 में पॉक्सो एक्ट के तहत अभियुक्त आशुतोष कुमार को चार साल की सश्रम कारावास और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई, जबकि बाराचट्टी थाना कांड संख्या-510/13 में दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त वीरेंद्र यादव को आजीवन सश्रम कारावास और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।
इन दोनों मामलों में गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान और प्रभावी पैरवी ने अहम भूमिका निभाई। टिकारी कांड में अनुसंधानकर्ता दीनानाथ दास और बाराचट्टी कांड में जवाहर प्रसाद वर्मा ने जप्त साक्ष्यों को माननीय न्यायालय के समक्ष सटीक ढंग से प्रस्तुत किया। वहीं, विशेष लोक अभियोजक सुनील कुमार ने दोनों मामलों का प्रभावी संचालन किया और पीड़ितों को न्याय दिलाने में सफलता पाई।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया ने इन मामलों में पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि गया पुलिस कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और अपराधियों को सख्त सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। अपराध के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
0 टिप्पणियाँ