गया। आरपीएफ पोस्ट गया की टीम ने मंगलवार को एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सूरज कुमार, उम्र 23 साल, पिता राजेश मांझी है जो कि छोटकी डेल्हा, थाना डेल्हा, जिला गया का निवासी है। इसके ऊपर आरपीएफ पोस्ट गया में दो मामले दर्ज हैं एवं अभियुक्त दोनों मामलों में फरार था।
पहला मामला कांड संख्या 11/24 (23 सितंबर 2024) धारा 3 रेलवे संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम और दूसरा कांड संख्या 1363/24 (21 अक्टूबर 2024) धारा 153 रेलवे अधिनियम के तहत दर्ज है।
गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ टीम ने प्लेटफार्म संख्या 7 के दिल्ली छोर पर बिजली कार्यालय के पास छापेमारी कर आरोपी को सुबह 10:30 बजे गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
0 टिप्पणियाँ