Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया रेलवे स्टेशन पर RPF-GRP की कार्रवाई, 9.750 लीटर विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

गया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन सतर्क के तहत कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से 9.750 लीटर विदेशी शराब बरामद की। यह कार्रवाई 4 दिसंबर 2024 को प्लेटफॉर्म नंबर 01B पर की गई।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राहुल कुमार उर्फ अंशु कुमार (उम्र 20 वर्ष), निवासी मखलौतगंज, गया के रूप में हुई है। उसके पास से 15 बोतल रॉयल स्टैग और 6 बोतल बकार्डी विदेशी शराब बरामद हुई, जिनकी कीमत ₹10,920 आंकी गई है।

आरपीएफ के एएसआई अविनाश कुमार की शिकायत पर जीआरपी थाना गया में कांड संख्या 308/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई बिहार उत्पाद मद्दनिषेध अधिनियम की धारा 30(ए) के तहत की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ