गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बुधवार को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 30 मिनट के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना भूसुंडा बाला स्थित पानी टंकी के पास हुई, जहां एक व्यक्ति की ईंट से पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज और मुफस्सिल थाना पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद, आरोपी डब्लू मिस्त्री उर्फ पगला को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर अहम साक्ष्य जुटाए हैं, वहीं एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। साथ ही, उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ