गया। बोधगया प्रखंड के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मंगलवार, 28 जनवरी को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी भी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यों का समयबद्ध और नियमों के अनुसार निष्पादन सुनिश्चित करें। उन्होंने लंबित मामलों के त्वरित निपटारे का भी निर्देश दिया। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न स्थानीय समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। इस पर जिलाधिकारी ने राजस्व और हल्का कर्मचारियों को रोस्टर के अनुसार हल्का क्षेत्रों में बैठने और इसकी जानकारी जनता को देने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने हर बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में विशेष कैंप लगाकर जनता की समस्याओं के समाधान का आदेश दिया। इसके साथ ही बोधगया के सभी अमीनों को मापी संबंधी प्रतिदिन रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए गए। आपदा से प्रभावित पीड़ितों को समय पर मुआवजा राशि देने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया, साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए नियमित रूप से कैंप लगाने का आदेश भी दिया गया।
0 टिप्पणियाँ