Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया: पशु क्रूरता एवं अवैध पशु परिवहन मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

 


गया पुलिस ने फतेहपुर थाना क्षेत्र में पशु क्रूरता और अवैध पशु परिवहन के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला सोमवार, 27 जनवरी का है जब फतेहपुर थाना को सूचना मिली थी कि गोपीमोड़ से नगवां की ओर एक पिकअप वाहन में मवेशियों को लादकर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर फतेहपुर थाना की टीम ने गोपीमोड़ के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया। इस दौरान पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति पिकअप छोड़कर भागने लगा, जिसे सशस्त्र बल की मदद से पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम परवेश कुरैशी, निवासी नगवां, फतेहपुर बताया। तलाशी के दौरान पिकअप वाहन (BR-02GD-2881) में चार मवेशी क्रूरता पूर्वक बंधे पाए गए। जब आरोपी से वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इस मामले में फतेहपुर थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ