गया, 12 फरवरी। खिजरसराय थाना क्षेत्र के नॉडीहा स्कूल के पास पीकअप चालक से मारपीट कर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के विष्णुबगीचा निवासी रंजीत कुमार उर्फ रामटहल यादव के रूप में हुई है। पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घटना 20 जनवरी की है। पीड़ित हरेराम कुमार ने थाने में आवेदन देकर बताया था कि वे पटना के दीदारगंज से पीकअप में चुकंदर लोड कर गया मंडी जा रहे थे। इसी दौरान नॉडीहा स्कूल के पास स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोककर मारपीट की और वाहन व रुपये लूटकर फरार हो गए। इस मामले में खिजरसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खिजरसराय के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ