गया, 15 फरवरी। गया जिले के बाँकेबाजार और इमामगंज थाना क्षेत्र में हुई हत्या और गृहभेदन के मामलों में पुलिस ने सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक देशी कट्टा, एक पिस्टल और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और आसूचना संकलन के आधार पर यह कार्रवाई की।
बाँकेबाजार थानाध्यक्ष ने सूचना के आधार पर पवन कुमार और प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया। दोनों के निशानदेही पर गुलशन पासवान उर्फ राइफल पासवान और रोहित कुमार को पकड़ा गया। इसके बाद आशुतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया। आशुतोष की निशानदेही पर रौशन कुमार और दीपक कुमार को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बाँकेबाजार के सोम्यों ज्वेलरी, जीविका प्रखंड कार्यालय और ग्राम भलुहार के एक घर में चोरी करने की बात कबूल की। साथ ही गुलशन पासवान, रोहित कुमार और आशुतोष कुमार ने स्वीकार किया कि 13 फरवरी की शाम ग्राम जमुना में फाइनेंस कर्मी से पैसे छीनने के प्रयास में गोली चला दी थी, जिससे वह घायल हो गया और बाद में उसकी मृत्यु हो गई। अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा और पिस्टल बरामद किया गया हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में पवन कुमार (हरिदासपुर, थाना आमस), प्रिंस कुमार (पचमह, थाना गुरुआ), गुलशन पासवान उर्फ राइफल पासवान (वेचु बिगहा, थाना बाँकेबाजार), रोहित कुमार (बिहरगाई, थाना रौशनगंज), आशुतोष कुमार (जमुना, थाना इमामगंज), रौशन कुमार (बाँकेबाजार, थाना बाँकेबाजार) और दीपक कुमार (टंडवा, थाना बाँकेबाजार) शामिल हैं। अभियुक्तों के खिलाफ बाँकेबाजार थाना में पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
0 टिप्पणियाँ