गया, 16 फरवरी। बोधगया थाना क्षेत्र के ग्राम छाछ में 15 फ़रवरी को दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद बोध गया थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सशस्त्र बल के सहयोग से मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में मो. कैधे, छोटेलाल कुमार और पवन कुमार को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी ग्राम छाछ के निवासी हैं। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ