गया, 16 फरवरी 2025। गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमला करने के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
घटना 22 जुलाई 2024 की है, जब रामपुर थाना पुलिस चैन छिनतई के एक मामले में फरार अभियुक्त विक्रम डोम को पूछताछ के लिए उसके घर से पकड़कर ला रही थी। इसी दौरान कुछ उपद्रवी लोगों ने पुलिस पर हमला कर आरोपी को छुड़ाकर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के तहत पुलिस पर हमला कर अभियुक्त को छुड़ाने के मामले में 15 फरवरी को तीनों फरार आरोपियों–बुलेट डोम, पवन डोम और जागो डोम उर्फ अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी पुलिस रोड डोम टोली के निवासी हैं।
0 टिप्पणियाँ