ऑपरेशन डिग्निटी के तहत आरपीएफ गया की तत्पर कार्रवाई, परिवार ने जताया आभार
![]() |
| गया स्टेशन पर ऑपरेशन डिग्निटी के तहत युवती को परिजन को सुपुर्द करते आरपीएफ अधिकारी। |
गया, 13 नवम्बर 2025। रेल सुरक्षा बल (RPF) गया ने ऑपरेशन डिग्निटी के तहत ट्रेन से मिली एक युवती को सुरक्षित उसके परिजनों को सुपुर्द किया।
रेलवे सुरक्षा नियंत्रण कक्ष डीडीयू से मिली सूचना पर आरपीएफ गया की टीम ने गुरुवार को ट्रेन संख्या 53403 के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर कार्रवाई की। सूचना के आधार पर उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार और महिला प्रधान आरक्षी इंदु सिन्हा ने ट्रेन के एक कोच की जांच की, जहाँ एक युवती अकेली बैठी मिली।
पूछताछ में युवती ने अपना नाम पूनम कुमारी (काल्पनिक नाम), उम्र लगभग 22 वर्ष, निवासी पुरानी बाजार क्षेत्र, लखीसराय (बिहार) बताया। आरपीएफ द्वारा शिकायतकर्ता के दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया, जहाँ युवक ने स्वयं को युवती का चाचा बताते हुए बताया कि युवती घर से बिना बताए गया चली आई थी। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही स्टेशन पहुँच रहे हैं।
कुछ देर बाद युवक स्टेशन पहुँचा। पहचान एवं सत्यापन के बाद ऑपरेशन डिग्निटी के अंतर्गत युवती को सुरक्षित उसके परिजन को सौंप दिया गया। युवती के परिवारजनों ने आरपीएफ गया को इस मानवीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया।

0 टिप्पणियाँ