वंदे मातरम् युवा मिशन के द्वारा आयोजित " फेस्टिवल विथ फ्यूचर " कार्यक्रम के अंतर्गत गया एवं आसपास के क्षेत्रों में संचालित पाठशाला केंद्रों पर विभिन्न तरह की गतिविधियां आयोजित की गयीं। कार्यक्रम के अंतर्गत उन केंद्रों पर पढ़ने वाले बच्चों के बीच पाठ्यसामग्री, बिस्किट, चॉकलेट, आदि का वितरण किया गया एवं इसके साथ बच्चों को त्योहारों का महत्व बताते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी गयीं।
सीताकुंड एवं विष्णुपद मशानघाट पाठशाला केंद्र पर बच्चों के बीच रचनात्मक कार्य एवं खेलों का भी आयोजन किया गया। जिस दौरान वहां सीताकुंड केंद्र के शिक्षक शुभम एवं सुमित तथा विष्णुपद मशानघाट केंद्रशिक्षक आदित्य आकाश सहित रोहित, आदर्श, अमित, राहुल, विवेक, अविनाश, मयंक, गुंजा, अंकुश, खुशी तिवारी आदि उपस्थित रहे। वही मानपुर सन्यास आश्रम, पुलिस लाइन, समुदाय भवन गेवालबीघा मोड़, बीचला मोहल्ला के पाठशाला केंद्रों पर भी बच्चों के बीच रचनात्मक एवं शैक्षणिक गतिविधियों के आयोजन के साथ-साथ पाठ्यसामगृी, आदि का वितरण किया गया।
संस्था कोरोना काल के दौरान बच्चों की शिक्षा स्तर में आयी गिरावट को लेकर सक्रिय एवं द्रुत गति से कार्य करने को लेकर गंभीर है। इसी क्रम में डोभी में दो नए पाठशला केंद्र खोले जायेंगे जहां आज " फेस्टिवल विथ फ्यूचर " के अंतर्गत निशुल्क शिक्षा देने का कार्य करने वाले युवाओं ने बच्चों के बीच शैक्षणीक एवं रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया।
डोभी में आयोजित हुए कार्यक्रम में स्वीटी राज, विक्की केशरी, अमित केशरी एवं ऋतुराज शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई। संस्था संयोजक श्री अभिषेक कुमार मिश्रा ने बताया कि कोरोना काल के बाद निशुल्क शिक्षा देने के कार्य में बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।लेकिन हम शीघ्र ही समाज के प्रति गंभीर युवाओं के सहयोग से संस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा पाएंगे।
0 टिप्पणियाँ