रेलवे स्टेशन गया प्लेटफॉर्म संख्या 05 पर खड़ी गाड़ी संख्या 03691 कोच संख्या ECR 41187 D/E से 10 वॉँ बोगी में अज्ञात पुरुष का शव बरामद किया गया । मृतक की उम्र लगभग 65 वर्ष है। इस सन्दर्भ में रेल पुलिस गया ने शव को अपने कब्जे में लेकर यू. डी. कांड संख्या 77/21 दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है।
0 टिप्पणियाँ