Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

बेनीपट्टी बिहार के निर्भीक पत्रकार अविनाश झा की हत्या

देश के चौथे स्तंभ पर प्रहार

बेनीपट्टी के निर्भीक पत्रकार अविनाश झा के हत्या की सी बी आई जांच होनी चाहिए। दोषियों के प्रति कड़ी करवाई के साथ साथ अविनाश झा के परिवार को इंसाफ मिलनी चाहिए।

आखिर देश के चौथे स्तंभ की रक्षा कौन करेगा। आज समय आ गया है आमजन को देश के चौथे स्तंभ की रक्षा करने के लिए सड़क से संसद तक खड़ा होना पड़ेगा।

आए दिन पत्रकारों के साथ जिस प्रकार की घटनाएं घट रही हैं उसका मूल कारण सच को जनता के सामने लाने से रोकना ।

यदि आज देश की जनता पत्रकारों के समर्थन में खड़ी नही होगी तो फिर सच्ची पत्रकारिता और सच्चे पत्रकार सच को आमजन तक कैसे लायेंगे।

आप सब से निवेदन है कि आप अपने अपने स्तर पर सत्य की इस लड़ाई में निर्भीक पत्रकार अविनाश झा के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए समर्थन दे।

जय हिंद जय भारत।🙏🙏🙏

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ