आज दिनांक 02/12/2021 को रेल पुलिस बल गया के द्वारा चोरी की मोबाइल एवम 1525 रु० के साथ एक आरोपित महिला को प्लेटफॉर्म संख्या 03 पर खड़ी गाड़ी संख्या 02397 अप कोच संख्या S5 के सामने से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार महिला का नाम गंगा देवी, उम्र 18 वर्ष, पति निरहुआ, साकिब चंद्रपुरा मऊरसा, थाना निमिया मोड़, जिला चंद्रपुरा, झारखण्ड की निवासी है। शिकायतकर्ता शिव नारायण साव, पिता स्व० राम प्रसाद राम, साकिब मानपुर, थाना बुनियादगंज, जिला गया के भांजी मुनि देवी की चोरी गयी 1525 रु० एवं सिओमी एंड्रॉइड मोबाइल फोन को बरामद कर इस सन्दर्भ में रेल थाना, गया कांड संख्या 251/21 दिनांक 02/12/21 धारा 379/411 भा० द० वि० के तहत गिरफ्तार महिला के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
0 टिप्पणियाँ