आज दिनांक 10/12/2021 को हिन्दू युवा शक्ति संघ के तरफ से देश के वीर सपूतों को नम आँखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शाहिद हुए CDS विपिन रावत समेत सभी 13 जवान को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और 2 मिनट का मौन धारण कर श्री हरी से प्रार्थना कि गई की सभी विरो को श्री हरी अपने चरणों में स्थान दे।
#ekraftarsamaysanchar #jaihind
0 टिप्पणियाँ