Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया, बिहार। आज दिनांक 09/12/2021 को भारतीय जनता पार्टी एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा विमान दुर्घटना में देशभक्तों की शहादत से शोकाकुल लोगों ने दी श्रृद्धांजलि।

भारत के प्रथम CDS जनरल विपिन सिंह रावत एवं उनकी पत्नी समेत सेना के अन्य अधिकारियों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अकस्मात मृत्यु हो जाने से पूरे देश में शोक की लहर। शोकाकुल राष्ट्र के कई हिस्सों में लोगों ने शोक सभा आयोजित कर मृतकों को श्रृद्धांजलि दिया एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। इसी क्रम में आज दिनांक 9 दिसंबर 2021 को गया शहर के चौक टावर के समीप भारतीय जनता पार्टी तथा कोतवाली थाना स्थित शहीद स्मारक के समीप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया।


#ekraftarsamaysanchar #jaihind


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ