Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया,बिहार।आज दिनांक 7/12/21 को गया के प्राचीन विष्णुपद मंदिर से श्री राम विवाह शोभायात्रा निकाली गईI


आज दिनांक 7/12/21 को गया के प्राचीन विष्णुपद मंदिर से श्री राम विवाह शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा जिस भी मार्ग से होकर गुजरी वहां भक्तों ने बहुत ही हर्षोल्लास के साथ रामलला के दर्शन एवं पूजा अर्चना की। श्री विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति के प्रमुख सदस्यों ने बताया कि यह शोभा यात्रा ऐसे तो शहर के कई हिस्सों से होकर गुजरने वाली थी मगर कोविड प्रोटोकॉल को मद्दे नज़र रखते हुए इसे एक सीमित इलाके तक ही ले जाया गया

#ekraftarsamaysanchar #jaihind

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ