Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया, बिहार। दिनांक 7/12/21 को गया पटना सवारी गाड़ी से लावारिस रखी 19 बोतलों में कुल 10.5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद।

आज दिनांक 7/12/21 को गाड़ी संख्या 03354 डाउन गया पटना सवारी गाड़ी के मार्गरक्षी दल के द्वारा रेलवे स्टेशन चाकंद से गाड़ी खुलने के उपरांत इंजन से सटे चौथी बोगी के सीट के नीचे लावारिस अवस्था में प्लास्टिक की 2 झोलों में रखी कुल 19 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।


19 बोतलों में रखी कुल 10.5 लीटर शराब झारखंड राज्य की निर्मित है। इस संदर्भ में रेल थाना, गया के द्वारा कांड संख्या 257/21 दिनांक 7/12/21 को बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
#ekraftarsamaysanchar #jaihind


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ