केंद्रीय विद्यालय संख्या 01 में एक छात्र के बस्ते से एक मुस्लिम शिक्षिका के द्वारा हिंदू धर्म ग्रंथ श्रीमद्भगवद गीता को निकाल कर डस्टबिन में फेंके जाने एवं हिंदू देवी देवताओं के बारे में अपशब्द भाषा का प्रयोग कर छात्र को मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने के विरोध में डेल्हा थाना ने FIR दर्ज करने से मना कर दिया था, जिसके विरोध में आज दिनांक 12/12/21 को सभी हिंदूवादी संगठनों के द्वारा डेल्हा थाना का घेराव किया गया। इसके तत्पश्चात थाना प्रभारी ने FIR दर्ज किया।
ज्ञात हो की जब डेल्हा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए अविभावक ने कोशिश की तब थाना प्रभारी के द्वारा अपशब्द भाषा का प्रयोग कर भगा दिया गया था। फलस्वरूप सभी हिंदूवादी संगठनों के द्वारा डेल्हा थाना का घेराव किया गया तब जाकर थाना प्रभारी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कि गयी। डेल्हा थाना प्रभारी के इस क्रियाकलाप से हिन्दू संगठनों में काफी रोस ब्याप्त है। डेल्हा थाना प्रभारी के द्वारा प्राथमिकी न दर्ज करना इस बात को दर्शाता है की वो मामले को रफा दफा करने कि कोशिश में थें। हिन्दू संगठनो के द्वारा दबाव बनाये जाने के पश्चात डी एस पि के समक्ष थाना प्रभारी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई एवम विधि संगत करवाई का आश्वासन डी एस पि के द्वारा दिया गया।
0 टिप्पणियाँ