Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया, बिहार । डायल 112 की ERV 2 की टीम के द्वारा जख्मी महिला को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया।

 


दिनांक 29 जनवरी 2023 को गश्त के दौरान तेल बीघा मोड़ पर भीड़ देख ERV 2 की टीम मौके पर पहुंची, जहां एक महिला जख्मी थी और उसके सिर से खून बह रहा था। डायल 112 की ERV 2 की टीम द्वारा इस बारे में पूछताछ करने पर जख्मी महिला ने बताया कि उसका नाम रूबी कुमारी है और पति का नाम मिठू दास है डोमटोली, थाना कोतवाली, जिला गया की निवासी है। उसके पति के साथ उसकी किसी बात पर बहस चल रही थी जिसमे उसके पति के द्वारा धक्का दिया जाने के उसका सिर दीवार से जा लड़ा और खून बहने लगा, जिसके पश्चात डायल 112 की ERV 2 की टीम के द्वारा घायल महिला तथा उसके पति को बेहतर इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया। जिला स्तर पर पुलिस कार्यालय, गया के द्वारा ERSS परियोजना का नियंत्रण एवं मॉनिटरिंग चौबीसों घंटे काफी सूक्ष्मता से किया जा रहा है और आम जनता के द्वारा पुलिस प्रशाशन के द्वारा इसकी सराहना भी की जा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ