Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

कानपुर, उ.प्र.। लाला पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स का बड़ा कारनामा, रसूख और पैसों के बल पर जबरन पूरे मकान को गिरवा दिया।


पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स का बड़ा कारनामा, जर्जर बिल्डिंग के कुछ हिस्से पर कब्जा कर अवैध रूप से गिरवा डाली पूरी इमारत। सुरक्षा मानकों का भी नहीं रखा कोई ख्याल।

कानपुर शहर के नयागंज इलाके से एक अनोखा मामला निकल कर सामने आया है जहां, लाला पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स के द्वारा एक पुरानी जर्जर मकान के कुछ हिस्से को खरीद कर पूरी इमारत को अवैध तरीके से गिरा दिया गया है, जिससे मकान में रहने वाले सभी किरायदार बेघर हो गए हैं। बिल्डिंग में रह रहे किरायदारों की माने तो, उन्हें नगर निगम या सरकार की ओर से मकान गिराने के संदर्भ में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई थी, अचानक 23 तारीख की सुबह बिना किसी न्यायालय के आदेश पर केवल नगर आयुक्त के कहने पर नगर पालिका के अधिकारियों के द्वारा मकान को गिरा दिया गया। क्षेत्रीय पार्षद एवं स्थानीय निवासियों के आग्रह की भी की गई अवहेलना। उन्होंने बताया कि जर्जर मकान के कुछ हिस्से को लाला पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स के द्वारा खरीदा गया था, जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है, मगर फिर भी नगर निगम की टीम के द्वारा केवल नगर आयुक्त के कहने पर अवैध तरीके से, बिना किसी सुरक्षा मानकों का ख्याल रखे पूरी बिल्डिंग गिरा दी गई। हालांकि किसी तरह की कोई घटना घटी तो नहीं, किंतु किसी भी पल लखनऊ के जैसे कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। जानकारी हो कि लाला पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स ने मकान का केवल कुछ भाग ही खरीदा है, मगर उसके द्वारा रसूख और पैसों के बल पर जबरन पूरे मकान को गिरा दिया गया। बता दें कि उस मकान में रहने वाले सभी किरायदार बेघर हो चुके हैं, और सरकार से लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ