गया, बिहार। एसएसपी आशीष भारती के निर्देशन में अपराध पर रोकथाम तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इसी क्रम में दिनांक 18 मार्च 2023 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से अलग-अलग मामलों में कुल 125 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई जिसमें एससी एसटी एक्ट में कोंच थाना क्षेत्र से दो, चेरकी थाना क्षेत्र से एक, हत्या के प्रयास के मामले में धनगई थाना, आती थाना, गुरारू थाना एवं डोभी थाना क्षेत्र से दो- दो अभियुक्त वही डोभी थाना, रामपुर थाना, अतरी थाना एवं चेरकी थाना क्षेत्र से एक जबकि अपहरण के मामले में धनगई थाना क्षेत्र एवं कोच थाना क्षेत्र से एक-एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। महिला संग छेड़खानी मामले में इमामगंज थाना, वजीरगंज थाना एवं कोंच थाना क्षेत्र से एक-एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई। वही आर्म्स एक्ट के तहत बेलागंज थाना क्षेत्र से एक, एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र से एक गुरारू थाना क्षेत्र से दो तथा गुरुआ थाना क्षेत्र से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही अन्य शीर्ष कांडों में इमामगंज थाना क्षेत्र से कुलदीप पासवान, धीरज कुमार, मालखान कुमार, कोतवाली थाना क्षेत्र से मोहम्मद वकील, बेलागंज थाना क्षेत्र से लालू कुमार, मोनू दास, दो महिला अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। शीर्ष कांड में ही बेलागंज थाना क्षेत्र से कृष्णा दास सहित दो महिला अभियुक्त एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र से लाल बाबू यादव को गिरफ्तार किया गया।वहीं जिले में चलाए जा रहे बी मुक्ति अभियान के तहत कुल 63 लीटर महुआ शराब एवं 57 लीटर देसी शराब बरामद कर कुल 21 लोगों की गिरफ्तारी की गई जिसमें इमामगंज थाना क्षेत्र से प्रदीप साव, खिजरसराय थाना क्षेत्र से बिंदु मांझी, गुलाव मांझी, खिजरसराय थाना क्षेत्र से मिथिलेश मांझी, एक महिला अभियुक्त,जबकि विष्णुपद थाना क्षेत्र से अनूप मिश्रा, नरेश यादव, बांके बाजार थाना क्षेत्र से राजकुमार विश्वकर्मा संग एक महिला, बांके बाजार थाना क्षेत्र से अमरेश रिकियासन को गिरफ्तार किया गया। मगध मेडिकल थाना क्षेत्र से चिंटू मांझी, गुरूआ थाना क्षेत्र से प्रमचंद चौधरी, बुनियादगांज थाना क्षेत्र से सूर्या मांझी सहित एक महिला को जबकि बुनियादगंज थाना क्षेत्र से दीपक रेवार, रौशनगंज थाना क्षेत्र से कौशल कुमार, आमस थाना क्षेत्र से प्रमोद चौधरी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र से देवेंद्र नाथ गुप्ता, मऊ थाना क्षेत्र से जागेश्वर मांझी, एवं राजकुमार मांझी को गिरफ्तार किया गया।
0 टिप्पणियाँ