गया, बिहार। अपराध पर रोकथाम तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 12 मार्च 2023 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग-अलग मामलों में 70 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। बता दे की गया पुलिस के द्वारा विगत कई दिनों से अपराध पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं जिस क्रम में हत्या मामले में मैगरा थाना क्षेत्र से दो, लूटपाट मामले में वजीरगंज थाना क्षेत्र से एक, एनडीपीएस एक्ट में बाराचट्टी थाना क्षेत्र से एक, दहेज अधिनियम अंतर्गत वजीरगंज थाना क्षेत्र से दो, तथा धोखाधड़ी के मामले में चेरकी थाना एवं डेल्हा थाना क्षेत्र से एक एक अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। इसके अतिरिक्त एससी एसटी एक्ट के तहत गया पुलिस के द्वारा परैया थाना क्षेत्र से अजीत कुमार, अनुज कुमार, पछोड़ यादव, कोच थाना क्षेत्र से संजीत यादव, सतीश सिंह, इमामगंज थाना क्षेत्र से नैतुला मिया, सैकुला मियां, रवीना खातून, बोधगया थाना क्षेत्र से दिनेश यादव, चेरकी थाना क्षेत्र से सोहराई यादव, टनकुप्पा थाना क्षेत्र से ललिता देवी, मोहनपुर थाना क्षेत्र से अर्जुन कुमार वर्मा, सुधीर कुमार, रितेश कुमार, हरीश कुमार, मोहनपुर थाना क्षेत्र से संदीप कुमार, विजय प्रसाद, वजीरगंज थाना क्षेत्र से प्रदीप सिंह एवं हत्या के प्रयास के मामलों में आंती थाना क्षेत्र से सुरेश चौधरी, दीपक चौधरी, सत्येंद्र चौधरी, चेरकी थाना क्षेत्र से सहदेव पासवान, रामाधार पासवान, बुनियादगंज थाना क्षेत्र से गणेश चौधरी, वीलेंद्र चौधरी, मदन मांझी कामेश्वर मांझी, जितेंद्र मांझी, वजीरगंज थाना क्षेत्र से कांति देवी, बिनेश्वर चौधरी, नीतू चौधरी, सुनील चौधरी, तथा रवि चौधरी को गिरफ्तार किया गया। वही शहर में चलाए जा रहे विमुक्ति अभियान के तहत 346 लीटर महुआ शराब, लगभग 35 लीटर अंग्रेजी शराब, 120 किलो महुआ जावा, एक कार तथा एक बाइक बरामद कर कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें बुनियादगंज थाना क्षेत्र से अजीत कुमार, मगध मेडिकल थाना क्षेत्र से कुंदन कुमार, संजय कुमार, सुनीता देवी, मऊ थाना क्षेत्र से दरोगा मांझी, खिजरसराय थाना क्षेत्र से ब्लू यादव, तथा शेरघाटी थाना क्षेत्र से कैल चौधरी को गिरफ्तार किया गया।
0 टिप्पणियाँ