Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

आरपीएफ गया के अधिकारी,जवानों एवं मेरी सहेली टीम द्वारा सुरक्षित यात्रा हेतु जन जागरण अभियान चलाया गया



गया, बिहार। आज 13 मार्च 2023 को जन जागरण अभियान के तहत रेलवे स्टेशन गया पर आरपीएफ गया के अधिकारी एवं जवानों द्वारा होली के बाद अपने काम पर लौटने वाली भीड़ को देखते हुए यात्रियों को कतार बद्ध तरीके से साधारण कोच में सुरक्षित रूप से चढ़ाया गया। होली के बाद यात्रियों की भारी भीड़ अपने घर से अपने कार्यक्षेत्र को लौट रही है और यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा एवं किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो इस बात को ध्यान में रखकर यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से सुरक्षित कोच में चढ़ाया गया। इसके अतिरिक्त यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करने, अनावश्यक जंजीर न खिंचने, अनजान व्यक्तियों से खाने पीने की चीजे न लेने, एवं यात्रा के दौरान आपत्तिजनक वस्तु दिखने पर आरपीएफ से संपर्क करने एवं टॉल फ्री नंबर 139 के बारे में बताया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ