Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

विदेशी नागरिक बन ठगी मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार। मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का।



गया, बिहार। दिनांक 13 मार्च 2023 को खुद को विदेशी नागरिक बता कर, सामान खो जाने तथा छीन लिए जाने का झूठा मुकदमा दर्ज कर, ठगी करने वाले एक अभियुक्त को गया पुलिस ने किया गिरफ्तार। जानकारी हो कि दिनांक 12 मार्च 2023 को एक व्यक्ति जिसका नाम सेबी डिसिल्वा पिता पारकल डिसिल्वा है, जो कि मौरजीन परनेन का निवासी है, के द्वारा गया शहर के सिविल लाइंस थाना अंतर्गत एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमे उसके द्वारा यह बताया गया कि वह विदेश से गया घूमने आया था, तथा एक अज्ञात टोटो चालक के द्वारा विदेशी मुद्रा को एक्सचेंज कराने के लिए किसी होटल में ले जाने के नाम पर सुनसान इलाके में ले जाकर हथियार के बाल पर उससे उसका लैपटॉप, मोबाइल, तथा 3100 यूरो लूट लिया गया था, जिसके पश्चात मामले को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस अधीक्षक महोदय गया के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष सिविल लाइंस के नेतृत्व में तकनीकी शाखा के पुलिस कर्मियों की सहायता से मामले की जांच की जा रही थी, जिस क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी के विश्लेषण के आधार पर सब सामान्य नजर आने पर, कुछ स्थानीय लोगों से मामले में पूछताछ की जा रही थी। जिस दौरान एक व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आई कि इस व्यक्ति के द्वारा खुद की पहचान गोवा के रहने वाले एक शख्स के रूप में बताते हुए, सामान चोरी हो जाने की कहानी बता कर 1100 रुपए की सहायता राशि ली गई थी, जिसके पश्चात् पुलिस बल के सदस्यों के द्वारा उस व्यक्ति पर संदिग्धता पूर्वक सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा इस बात को स्वीकार किया गया तथा, झूठे मुकदमे एवं झूठी कहानी बना कर लोगों से ठगी कर जीवन व्यापन करने की बात बताई गई। पूछताछ के क्रम में उसने यह भी बताया कि पूर्व में भी उसके द्वारा सासाराम में एक झूठा मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके पश्चात पुलिस बल के द्वारा उस व्यक्ति के विरुद्ध सिविल लाइंस थाना अंतर्गत कांड संख्या 178/23 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस के द्वारा पकड़ाए अभियुक्त के अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ