Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

दुकान में हुई चोरी, चोरों ने छप्पड़ फाड़ उड़ाया नगद सहित हजारो रुपए के सामान।



गया, बिहार। दिनांक 12 मार्च 2023 को गया शहर के बुनियादगांज थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर बाजार स्थित राजा शू स्टोर में चोरों के द्वारा दुकान की छप्पड़ को फाड़ कर चोरी कर ली गई। दुकान के मालिक राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि, वे रविवार दिनांक 12 मार्च की रात्रि को जब दुकान बंद करके गए थे तब तक सबकुछ सामान्य था, किंतु अगली सुबह जब वे दुकान पर आए तो उन्होंने पाया कि दुकान की छप्पर टूटी हुई है और सामान बिखरा हुआ है, जिसके पश्चात मामले की तत्काल सूचना उनके द्वारा स्थानीय थाने को दी गई। राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि चोरों के द्वारा उनके दुकान से करीब 15 हजार रूपए नगद समेत करीब 4-5 हजार रुपए के जूते चप्पल चुरा लिए गए हैं। वही इस घटना से छुब्ध स्थानीय समाजसेवी ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बताया की आय दिन इस प्रकार की घटना घटित होती रहती है। पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की गई, तथा अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु जांच की जा रही है !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ