कानपुर, उ.प्र.। अधिवक्ताओं का आरक्षी संग मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, करीब एक दर्जन अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज। कानपुर शहर के रिजर्व पुलिस लाइन परिसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें करीब दर्जन भर अधिवक्ताओं के द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में घुस कर एक आरक्षी जिनका नाम मोहम्मद इरफान है के साथ मारपीट की जा रही है। घटना से पीड़ित आरक्षी इरफान मोहम्मद की लिखित शिकायत पर वीडियो में नजर आ रहे मृत्युंजय सिंह, आशीष मिश्रा, सहित इस घटना में शामिल दोषी अधिवक्ताओं के विरुद्ध पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक मामूली सी बात को लेकर सभी अधिवक्ता परिसर में घुस आए थें और आरक्षी के साथ मारपीट करने लगे। पुलिस के द्वारा इस घटना में शामिल दोषियों की गिरफ़्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ