Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

मथुरा, उ.प्र.। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन , मथुरा द्वारा काशीराम साहब के 89वें जन्मोत्सव पर निकाली गई न्याय यात्रा।



मथुरा, उ.प्र.। दिनांक 15 मार्च 2023 दिन बुधवार को काशीराम साहब के 89 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय समता फाउंडेशन,जनपद मथुरा के द्वारा एक न्याय यात्रा निकाली गई। न्याय यात्रा का नेतृत्व फाउंडेशन के संयोजक रमेश सैनी एवं सह संयोजक कौशल सिंह कर्दम के द्वारा किया गया। बता दें कि यात्रा का शुभारंभ पूर्व सपा विधायक राम अवतार सैनी के द्वारा मान्यवर काशीराम साहब जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर कि गई। बुद्ध वंदना, पंचशील के उच्चारण के पश्चात शुरू हुई यह यात्रा गगन भेदी नारों तथा जयघोष के साथ शहर के पातीराम मंदिर, अंबेडकर कॉलोनी, राधिका बिहार, मंडी समिति चौराहा, महेंद्र नगर, द्वारकेश नगर मुख्य मार्ग से होती हुई इंद्रपुरी अंबेडकर भवन तक गई। मुख्य अतिथि श्री राम अवतार सैनी जी के द्वारा सामाजिक न्याय हेतु निकाली गई इस यात्रा के दौरान अपने संबोधन में सम्पूर्ण भारत के एससी, एसटी, ओबीसी एवं अन्य सभी माइनोरिटीज को एकत्रित होने का संदेश दिया । उन्होंने कहा कि जब भारत में जातीय जनगणना तथा सामान शिक्षा नीति लागू होगी तब हर वर्ग का व्यक्ति राष्ट्र की मुख्यधारा से चौमुखी विकाश के स्तर पर जुड़ेगा, और यही मान्यवर काशीराम जी के सपनों का भारत होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री राम अवतार सैनी जी के साथ साथ हाथरस के सपा जिला अध्यक्ष विजय सिंह प्रेमी, पवन चतुर्वेदी, किसान नेता धनीराम बाबा, लोकेश कुमार, राजवीर सिंह, चित्रसेन मौर्य, आकाश बाबू, जितेंद्र सिंह, विवेक कुमार, अजय कुमार, धर्मेंद्र चौधरी, सुनील चौधरी, संजय बीडीसी, राजेश बाजना, मानिकचंद दिवाकर, नत्थी लाल सैनी, कुलदीप कुमार, कालीचरण सेठ, अतुल कुमार, अंकित सागर, महिंद्र घाटोली, प्रताप सिंह, भानु प्रताप, मुकेश सैनी चंद्र सिंह, सचिन पहलवान, जाकिर हुसैन, अशोक कुमार, सत्येंद्र सूर्या, राज सागर, आशीर्वाद राही समेत अन्य कई लोग उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ