गया, बिहार। दिनांक 15 मार्च 2023 को मादक पदार्थों के सेवन तथा भंडारण के विरुद्ध की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया। जानकारी हो कि पुलिस को यह गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गया शहर के भदवर थाना क्षेत्र स्थित टेढ़ी नदी, नवीगढ जंगल एवं बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत डांग गांव में भारी मात्रा में मादक पदार्थों का भंडारण किया गया है। सूचना के सत्यापन के क्रम में पुलिस बल थाना बाराचट्टी एवं SSB के द्वारा संयुक्त रूप से की गई कारवाई में दोनों थाना क्षेत्रों से कूल 620 किलो डोडा, 71 किलो पोस्ता दाना, 1.3 किलो अफीम, 1.5 किलो गांजा बरामद किया गया। बता दें कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सभी मादक पदार्थों को बरामद कर पुलिस के द्वारा मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ