Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

अनैतिक कार्य हेतु बच्चियों को खरीद बिक्री करने वाले गिरोह की चंगुल से नाबालिग बच्ची को कराया मुक्त। मामला डेल्हा थाना क्षेत्र का।



गया, बिहार। दिनांक 8 जनवरी 2023 को डेल्हा थाना अंतर्गत एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें शिकायत कर्ता के द्वारा उसके पड़ोसी के ऊपर यह आरोप लगाया गया था कि उनके द्वारा शिकायतकर्ता की नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर अनैतिक कार्य हेतु जयपुर राजस्थान ले जाकर एक लाख रुपए में दलालों के हाथ बेच दिया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए, वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार नगर पुलिस उपाधीक्षक, गया के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मामले की जांच एवं बच्ची की सकुशल बरामदगी तथा अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु छापेमारी की जा रही थी। जांच के क्रम में पुलिस के द्वारा बचपन बचाव आंदोलन के कार्यकर्ताओं की सहायता से इस मामले की मुख्य आरोपी, जो की शिकायत कर्ता की पड़ोसी हैं, को मोहदीगंज, थाना मुफस्सिल, जिला रोहतास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार महिला से पूछताछ की जा रही है तथा, अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रिम कार्रवाई की प्रकिया की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ