मथुरा, उ.प्र.। दिनांक 3 मार्च 2023 को अखिल भारतीय समता फाउंडेशन, जनपद मथुरा के तत्वाधान में समाजसेवी रमेश सैनी, विकास समिति,उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष महात्मा ज्योतिराव फूले जी के नेतृत्व में प्रशासन के द्वारा भूतेश्वर से लेकर गोवर्धन चौराहे तक के मुख्य मार्ग को मॉडल रोड एवं मॉडर्न मार्केट के नाम से विकसित कर, उनके सौंदर्यीकरण के नाम पर वहां से हटाए गए सैकड़ों फुटपाथ विक्रेताओं को बेरोजगार कर दिए जाने के विरोध में गगनभेदी नारों के साथ हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों की माने तो प्रशासन के द्वारा मॉडल रोड तथा मॉडर्न मार्केट के नाम पर किए जा रहे विकास कार्य से जिन सैकड़ों फुटपाथ विक्रेताओं को बेरोजगार किया गया है, उन्हें बिना की वैकल्पिक व्यवस्था के वहां से न हटाने समेत कूल 7 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी मथुरा, नगर आयुक्त मथुरा, तथा नगर मजिस्ट्रेट मथुरा के नाम एक ज्ञापन नगर निगम मथुरा को सौंपा गया। मामले की निंदा करते हुए मौके पर मौजूद लोकेश कुमार राही ने बताया कि उस रोड पर जितने भी फुटपाथ विक्रेता हैं वो सारे नगर निगम के द्वारा पंजीकृत एवं प्रमाणित हैं, ऐसे में नगर निगम प्रशासन के द्वारा उठाए गए कदम उनके गैर जिम्मेदार रवैए को दर्शाता है। मौके पर रमेश सैनी, महेंद्र चौधरी, सतबीर सिंह, आशीष कुमार, गुड्डू शर्मा, दिगंबर गोस्वामी, शबीर मिस्त्री, विशाल नगर, दशरथ शर्मा, अतुल कुमार, धीरज आगरा वाले, अंकित कुमार, हरमिंदर सिंह, अमर सिंह, गौरव शर्मा, मानिक चंद शर्मा, फनी साकिर, अजय कुमार, मोहम्मद उमर राशिद, दिनेश मिस्त्री, निसार खान, श्यामसुंदर रोहतास, प्रमोद विद्यार्थी, संजय प्रेमी, गुंजन शर्मा, समेत कई लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ