दिनांक 22 फरवरी 2023 एवं 23 फरवरी 2023 की रात्रि गया शहर के बेलागंज थाना अंतर्गत डीहा गांव में किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से कुछ अपराधियों के आने के कारण ग्रामीण जनता के द्वारा उनकी पिटाई की सूचना प्राप्त होने के पश्चात वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष बेलागंज के द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्तियों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां पर प्राथमिक उपचार दिए जाने के पश्चात डॉक्टरों के द्वारा बेहतर इलाज हेतु उन तीनों को मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया। मगध मेडिकल अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा 3 में से एक व्यक्ति जिसका नाम मोहम्मद बाबर पिता स्वर्गीय औरंगजेब थाना बेला गंज जिला गया का निवासी है को मृत घोषित कर दिया गया एवं अन्य 2 व्यक्ति जिनका नाम मोहम्मद साजिद पिता साबिर अली एवं मोहम्मद रुमुद्दीन पिता मोहम्मद जाहिद दोनों थाना बेला गंज जिला गया कि निवासी है को इलाज हेतु पटना भेज दिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक विधि व्यवस्था गया के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया जिसमें घटनास्थल से अपराधियों के स्कॉर्पियो गाड़ी से तीन गोली एक छुड़ा एक बम तथा एक लोहे का गड़ासा बरामद किया गया।सहायक पुलिस अधीक्षक विधि व्यवस्था गया के नेतृत्व में एक एसआईटी की टीम गठित कर मामले में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अरेस्ट वारंट जारी कर छापेमारी की जा रही थी। पुलिस की छापेमारी एवं वारंट तमिला के भय से दिनांक 1 मार्च 2023 को मामले में संलिप्त अपराधियों के द्वारा माननीय न्यायालय गया में आत्मसमर्पण किया गया आत्मसमर्पण करने वाले अपराधियों के नाम बबलू कुमार पिता रतन सिंह, रिंकू सिंह पिता शंभू सिंह, जयंत कुमार पिता मनोज कुमार, नूतन कुमार पिता अरविंद सिंह, भोली कुमार पिता अंबुज सिंह, सभी थाना बेलागंज जिला गया के निवासी हैं।
0 टिप्पणियाँ