Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

चोरी की बाइक समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार। मामला रामपुर थाना क्षेत्र का।



गया, बिहार। रामपुर थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार गया । मामला रामपुर थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल जेल के पीछे की है । दिनांक 29 मार्च 2023 को केंद्रीय कारावास के पीछे पुलिस लाइन रोड के समीप चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में दो युवकों को बाइक गिरा के भागता देख शक के आधार पर पकड़ा गया। पकड़ कर पूछताछ एवं मामले की जांच में यह पाया गया कि उनके पास मौजूद गाड़ी चोरी की है। जिसके पश्चात उनके पास मौजूद दोनों गाड़ी एवं एक स्मार्टफोन बरामद कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम चुन्नू कुमार पिता प्रमोद सिंह थाना कौवाकोल जिला नवादा एवं सबल कुमार पिता राजाराम यादव थाना बेला गंज जिला जहानाबाद का निवासी बताया । पुलिस के द्वारा मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ