Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया पुलिस द्वारा चोरी/लूट/छिनतई एवं खोईं मोबाइल की बरामदगी के लिए की गई कारवाई में 51 मोबाइल बरामद।



गया, बिहार। अपराध पर रोकथाम तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, चोरी, लूट, छिनतई आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं चोरी की मोबाइलों का प्रयोग अपराधिक घटनाओं में किए जाने के गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार आसूचना इकाई गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर लगातार अभियान चलाए जा रहे थे जिस क्रम में पुलिस बल गया के द्वारा दिनांक 28 मार्च 2023 से लेकर 28 अप्रैल 2023 तक कुल 51 मोबाइल फोन बरामद किया गया जिसकी अनुमानित मूल्य करीब 7 लाख 50 हजार रुपए हैं। बता दें कि पुलिस के द्वारा बरामद किए गए मोबाइल में 4 सैमसंग, 8 रीयलमि, 10 वीवो, 4 ओप्पो, 5 रेडमी एवं 20 अन्य कंपनियों के मोबाइल फोन हैं। जानकारी हो कि गया पुलिस के द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार से अभियान चलाकर जनवरी 2023 में 40 मोबाइल बरामद किया गया था जिसका अनुमानित मूल्य करीब 7 लाख रुपए था। सभी मोबाइलों को बरामद कर पुलिस के द्वारा मामले में आगे की वैधानिक कारवाई की जा रही है !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ