गया, बिहार। नक्सल गतिविधियों में संलिप्त तथा पुलिस मुठभेड़ में शामिल हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार। मामला रौशनगंज थाना क्षेत्र का। नक्सलियों की गिरफ्तारी तथा नक्सल गतिविधियों के विरुद्ध गया पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआरपीएफ संग संयुक्त रूप से की गई कारवाई में एक हार्डकोर नक्सली रक्षा सिंह भोक्ता, पिता भूखन सिंह भोक्ता को गिरफ्तार किया गया। जानकारी हो कि रक्षा सिंह भोक्ता के विरुद्ध दिनांक 14 अगस्त 2011 को रोशनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरहर नदी पर पुल निर्माण कार्य में लेवी न देने पर भारी संख्या में नक्सलियों संग मिलकर, निर्माण कार्य रुकवाने, वहां नियुक्त कर्मियों के साथ मारपीट करने, एवं नवनिर्मित पुलिया पर चुनाव के दौरान बम लगाकर पुलिस की गाड़ी को विस्फोट कर उड़ा देने के आरोप में मामला दर्ज है, जिसके बाद से वो फरार चल रहा था एवं गया पुलिस के द्वारा इस घटना में संलिप्त सभी नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन कर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में दिनांक 28 अप्रैल 2023 को सीआरपीएफ 159 वी बटालियन के साथ संयुक्त रूप से की गई कारवाई में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। बता दें कि पुलिस बल के द्वारा इस मामले में संलिप्त 15 अपराधियों को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है, जानकारी हो कि रक्षा सिंह भोक्ता का एक अपराधिक इतिहास भी रहा है, जिसमे इसके विरुद्ध पूर्व से कई संगीन मामले दर्ज हैं।
0 टिप्पणियाँ