Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

अवैध रूप से विद्यालय की जमीन पर कब्जा किए जाने के आरोप में 8 भू माफिया गिरफ्तार।



गया, बिहार। अवैध रूप से विद्यालय की जमीन पर कब्जा किए जाने के आरोप में 8 भू माफिया हुए गिरफ्तार। दिनांक 12 अप्रैल 2023 को भू माफियाओ द्वारा अवैध तरीके से हरानचंद्र उच्च विद्यालय गया के जमीन पर मिट्टी भर कर कब्जा किए जाने की गुप्त सूचना के आधार पर राजस्व अधिकारी अंचल गया के द्वारा के तुरंत कारवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन कर निर्धारित स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की गई। जांच के क्रम में यह पाया गया कि कुछ भू माफियाओं के द्वारा जेसीबी की सहायता से विद्यालय के बाउंड्री वॉल एवं गेट को तोड़ दिया गया है एवं रात्रि का फायदा उठा कर विद्यालय की जमीन पर कब्जा करने हेतु मिट्टी भरवाने का काम किया जा रहा है, जिसके पश्चात पुलिस के द्वारा दोषियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही थी। छापेमारी के क्रम में पुलिस के द्वारा 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम मनीष कुमार, ओम प्रकाश कुमार, मनोज कुमार, कारू मांझी, छोटू मांझी, राकेश कुमार, नन्हक कुमार, एवं बालचन रविदास है। सभी जिला गया के निवासी हैं। बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ कुल 6 ट्रैक्टर भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के द्वारा मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ